जनता इंटर कालेज बबुरा धीना पर प्रधानाचार्य अनुपम राय के नेतृत्व में विज्ञान भवन उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
जनता इंटर कालेज बबुरा धीना पर सेवानिवृत्त शिक्षक को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह। |
CHANDAULI, धीना। जनता इंटर कालेज बबुरा धीना पर शनिवार को प्रधानाचार्य अनुपम राय के नेतृत्व में विज्ञान भवन उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह व ब्लॉक प्रमुख बरहनी प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना व नृत्य से उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इस विद्यालय से मेरा आत्मीय जुड़ाव है।विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करता हूं।
धीना क्षेत्र के बच्चों को विज्ञान की पढ़ाई के लिए विज्ञान भवन तैयार हो चुका है।विज्ञान की पढ़ाई पूरी कर छात्र व छात्रा अपनी मंजिल को पा सकते है।बच्चों को इस उम्र में ईमानदारी से शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
विद्यालय के कोषाध्यक्ष कामेश्वर राय ने कहा कि विद्यालय में विज्ञान की पढ़ाई के लिए भवन का निर्माण व मान्यता दिलवाकर विधायक ने सराहनीय योगदान किया है।आपके इस कार्य को जीवन प्रयत्न हम सभी विद्यालय परिवार, छात्र, छात्रा, अभिभावक ऋणी रहेंगे।
वही विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक बृजनाथ राय, दयाशंकर सिंह, गराजेन्द्र प्रताप सिंह, लिपिक अलगू प्रसाद, परिचारक प्रमिला देवी व सूबेदार राम को मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार व स्वागत का कार्य प्रधानाचार्य अनुपम राय व संचालन बिनोद सिंह ने निभाई।
इस मौके पर बिनोद राय, अजीत सिंह, श्रीप्रकाश राय, रमेश राय, कामेश्वर राय, ड़ा0 संजय सिंह, अनिल सिंह झुंना, संजय उपाध्याय, अशोक कुमार, मृत्युंजय सिंह दीपू, इंदल सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय आदि रहे।