गरीबों एवं असहाय लोगों को चिकित्सीय पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान भारत हेल्थ योजना के तहत कार्ड बनाया जा रहा है।
आरएस कंस्ट्रक्शन एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक राजू सेठ, photo-pnp |
आरएस कंस्ट्रक्शन एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक राजू सेठ ने यह जानकारी प्रेस दी। श्री सेठ ने आगे कहा है कि कैमूर जिले के 11 प्रखंडों के बीच हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐसे गरीब लोगों को चिन्हित करके भारत सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनने से गंभीर से गंभीर इलाज में कारगर होता है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को जागरूक करके उनके बीच में चिन्हित करके आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के गरीब परिवार जिनका आर्थिक स्थिति दयनीय हो उनके लिए यह हेल्थ कार्ड जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।