सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने दो वारंटी को पकड़ कर जेल भेज दिया। वे काफी दिनों से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार वारंटी, फोटो-pnp |
चंदौली, सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दो वारंटी को पकड़ कर जेल भेज दिया। वे काफी दिनों से फरार चल रहे थे। बताते हैं कि इनके ऊपर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। एक मामले में इन दोनों के ऊपर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 व 325 लगा हुआ है। ये दोनों वारंटी चतुर्भुजपुर गांव के रहने वाले सगे भाई हैं। जिनका नाम जीतू व मनोज यादव पुत्र श्यामा यादव है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव, कांस्टेबल नौशाद अहमद व श्याम इंदौर शामिल रहे।