बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का परशुराम सेना युवा वाहिनी ने पुतला दहन किया

बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का परशुराम सेना युवा वाहिनी ने पुतला दहन किया

जीतन राम मांझी द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध बड़बोले जाने के विरोध में  एकता चौक पर परशुराम सेना युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया।

  

भभुआ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध बड़बोले जाने के विरोध में स्थानीय एकता चौक पर परशुराम सेना युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया।

 परशुराम सेना ने कहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी सनातन धर्म के विरुद्ध बयान देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का कार्य किया है। परशुराम सेना युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकालकर जीतन राम मांझी मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया। 

ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने अनुसूचित जातियों को कहा था कि सतनारायण भगवान का कथा सुनते हो लेकिन बराबर तुम्हारे घर खाने के बजाय दान दक्षिणा लेकर अपने घर चले जाते हैं। धन दौलत से नहीं होता तुम्हारे घर खाने से अछूत होता है। इसी बात को लेकर परशुराम सेना युवा वाहिनी ने जीता राम मांझी को बड़बोले नेता कहा है।