किसानों के समस्याओं पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत चैनपुर प्रखंड के खरीगावा में प्रतिवाद मार्च निकाल कर चक्का जाम किया गया|
किसानों के सवाल पर किसान महासभा के चक्का जाम, फोटो-pnp |
भभुआ, कैमूर। अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले कैमूर जिला कमेटी के द्वारा किसानों के समस्याओं पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत चैनपुर प्रखंड के खरीगावा में प्रतिवाद मार्च निकाल कर चक्का जाम किया गया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले कैमूर जिला कमेटी के सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा कैमूर के संयोजक कामरेड बबन सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि सरकार किसानो को पर्याप्त मात्रा मे डीएपी उपलब्ध कराये खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए किसानो से धान खरीद में नमी की बाध्यता समाप्त किया जाए । महंगाई पर रोक लगाई जाए । बिहार मे कृषि मंडी पुनः बहाल किया जाए।
धान खरीद में एमएसपी की गारंटी किया जाये।खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए ।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा कैमूर के जिला संयोजक कामरेड बबन सिंह, जिला कार्यालय सचिव मोरधवज सिंह, किसान महासभा के नेता ब्रह्मा सिंह यादव, उपेन्द्र राम आदि लोग ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत खरीगावा अम्बेडकर की मूर्ति से जुलूस निकाल कर मार्च करते हुए खरीगावा बाजार में भ्रमण कर चक्का जाम किया गया।
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.