डॉ.भीमराव आंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जुलूस के रूप में गगनभेदी और जोशीले नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाते हुए बसपाई, फोटो:pnp |
सकलडीहा, चंदौली। डॉ.भीमराव अंबेडकर साहब के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद के कोने-कोने से पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अनुआई जिला मुख्यालय पर स्थित अशोक द ग्रेट लाल बिछिया कला चंदौली में उपस्थित हुए।
डॉ.भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, फोटो-pnp |
इस कड़ी में सक्रिय सकलडीहा विधानसभा के छात्र नेता संतोष कुमार भारती के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में केसरी लॉन स्थित जगदीश सराय में पैदल और मोटरसाइकिल से जुलूस के रूप में गगनभेदी और जोशीले नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल तक जुलूस पहुंचा।
जिसमें मुख्य रूप से दिलीप कुमार, पवन विश्वकर्मा,आशुतोष राजभर, ऋषिकेश कुमार भारती, सुरजीत कुमार, पंकज मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।