आईजी एस के भगत ने गुरुवार को बलुआ थाने का वार्षिक मुआयना किया। जो मालखाने, रजिस्टर, वाहनों, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया |
बलुआ थाने का निरीक्षण करते आईजी एस के भगत साथ में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, फोटो-PNP |
CHANDAULI,चहनियां। आईजी एस के भगत ने गुरुवार को बलुआ थाने का वार्षिक मुआयना किया ,जो मालखाने, रजिस्टर, वाहनों, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया । कुछ कमियों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया
बलुआ थाने पर बुधवार को 12 बजे आईजी एस के भगत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ वार्षिक मुआयना किया । जिसमें आई जी ने रजिस्टर, मालखाना, वाहनों, महिला पुलिस आफिस, थाना आफिस, बैरक, पुलिस किचन आदि का निरीक्षण किया ।
इस दौरान आईजी एस के भगत ने बताया कि आज बलुआ थाने का वर्षिक मुआयना हुआ है रजिस्टर का अवलोकन किया गया जो छोटी मोटी कमियां थी । उसे पूर्ण करने को बताया गया है। कुछ माल निस्तारण के सम्बंध में निर्देश दिये गये है जो माल मुकदमा की लावारिश पड़ी हुई है किंतु यह विभागीय कमियों के कारण निस्तारण नही हो पायी है जैसे यहां बहुत काफी संख्या मे पुरानी गाडियां पड़ी हुई है ।
इसका तत्काल नियमानुसार निस्तारण करने को निर्देशित कर दिया गया है । जो अपराधी, हिस्ट्रीशीटर है वो अंदर है या बाहर है । इसकी भी मुआयना किया गया है तो कुछ बाहर है । निर्देशित किया गया है यदि वो बाहर है अपराध में एक्टिव है तो उन पर नजर रखी जाय । उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हो ।
यहाँ साफ सफाई पर ध्यान दिया गया है । जो पैसे साफ सफाई के लिए आ रहे है उनका पूरा इस्तेमाल किया जाय । रात्रि में 112 नम्बर व पुलिस की जीप पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करने की हिदायत दी गयी है ताकि अपराध पर नियंत्रण हो सके । इसके लिए बैठक कर चर्चा भी किया गया है ।
इस दौरान साथ मे एडिशनल एसपी चिरंजीव मुखर्जी, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित सभी चौकी इंचार्ज मौजूद थे ।