ऐतिहासिक विरासत देखने पहुंचे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कहा 'वाह बेहद खूबसूरत चौसा'

ऐतिहासिक विरासत देखने पहुंचे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कहा 'वाह बेहद खूबसूरत चौसा'

 पटना से मुख्य न्यायाधीश संजय करोल परिवार के साथ  अफगानी व मुगल के इतिहास की बखूबी जानकारी ली,कहा 'वाह बेहद खूबसूरत चौसा'

ऐतिहासिक विरासत देखने पहुंचे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कहा 'वाह बेहद खूबसूरत चौसा'

● चौसा युद्धस्थली पर पहुंच, अफगानी व मुगल के इतिहास की बखूबी ली जानकारी 

●  विरासत की खूबसूरती संवारने वाले की तारीफ की

चौसा, बक्सर : इतिहास में चौसा के ऐतिहासिक विरासत को पढ़ने के बाद चौसा को देखने की ललक में राज्य के कोने-कोने से लोग आते है। कइ एक बार बड़े-बड़े ओहदे वाले वरिष्ठ भी ऐतिहासिक विरासत स्थल पर पहुंचते रहे है।

शनिवार को जिले के विशेष महत्वपूर्ण स्थल व मन्दिरो के दर्शन हेतु  पटना से मुख्य न्यायाधीश संजय करोल परिवार के साथ जिले में पहुंचे जहा कई मंदिरों में दर्शन कर मत्था टेका। इसी कड़ी में वे अफगानी शासक शेरशाह का शौर्य की गाथा वाली ऐतिहासिक धरोहर चौसा युद्धस्थली को निहारने पहुंचे। उनके साथ और कई न्यायाधीश भी थे।

 उन्होंने ऐतिहासिक स्थल की इतिहास की बखूबी जानकारी ली। जहा युद्ध की जानकारी भरी बने स्तूप के पास खुद खड़े होकर मोबाइल से फोटो खिंचवाई। वहां का अवलोकिक बनावट वाले दृश्य को देख उन्होंने कहा ' वाह ये बेहद खूबसूरत है' जहां मिले मूर्तियों का अवलोकन किया। 

जहा बने शेरशाह गार्डन व ट्री सेल्फी प्वाइंट की भी तारीफ की। उनके साथ आये अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने यहा के इतिहास व खुदाई में मिले पांच हजार वर्ष पूर्व की मूर्तियों के बारे में जानकारी दी। वही इस विरासत के सवारने को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय सहाय को बधाई दी।

गौरतलब हो कि, अभी हाल में इसी वर्ष डी एम अमन समीर के द्वारा ऐतिहासिक धरोहरों को सवारने की पहल की गई। जिसमें ग्रामीण पर्यटन के दृष्टिकोण से चौसा ऐतिहासिक स्थल पर विशेष ध्यान रहा।