जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के 649 अधिवक्ताओं को संघ से आई कार्ड पहचान पत्र के रूप में निर्गत किया गया है।
अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडेय |
● अधिवक्ताओं के लिए एआईआर के तहत निःशुल्क बुक उपलब्ध
कैमूर, भभुआ। अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के 649 अधिवक्ताओं को संघ से आई कार्ड पहचान पत्र के रूप में निर्गत किया गया है।
जिला अधिवक्ता संघ में टोटल 1426 अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हैं। अधिवक्ताओं के बनाये गए आई कार्ड होटल, कोर्ट परिसर या रेलवे यात्रा में काफी मददगार साबित होगा। संयुक्त सचिव मंटू पांडे ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के वरीय सदस्य एवं वर्तमान में अपर लोक अभियोजक संजय कुमार शर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ को 170 एआईआर की बुक कानून की किताब सन 1927 से लेकर सन 1950 तक का संघ को डोनेट किया ताकि अधिवक्ताओं को रोलिंग और कानून की जानकारी में लाभदायक हो सके।
इससे अधिवक्ताओं को किसी केस में रोलिंग अगर देना है तो वह लाभदायक होगा। संजय कुमार शर्मा अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक ने बहुत ही बड़ा सराहनीय काम किया है और वह 24 बार 2021 को जिला अधिवक्ता संघ में 170 बुक डोनेट किए थे, जो एआईआर कानून के किताब है।
इसके पहले सुनील दत्त पांडेय, जो जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता थे। वर्तमान में औरंगाबाद सिविल कोर्ट में एडीजे के पद पर पदस्थापित है और उनके द्वारा भी जिला अधिवक्ता संघ को एक अलमीरा एवं अपने लाइब्रेरी की बुक को दान किया है।
श्री पांडे ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ में 1426 सदस्य हैं जो नए सत्र में जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के अंतिम तक 24 नए अधिवक्ता सदस्य संघ के बने हैं।