वीर कुंवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता तीसरे दिन भी संपन्न हुआ

वीर कुंवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता तीसरे दिन भी संपन्न हुआ

सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के मेजबानी में वीर कुँवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरे दिन 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भभुआ स्टेडियम में हो रहा है।

20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भभुआ स्टेडियम में खिलाड़ी, फोटो-pnp

● आरा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह फाइनल मैच के होंगे मुख्य अतिथि 

कैमूर, भभुआ (विनोद कुमार राम)। सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय , के मेजबानी में वीर कुँवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरे दिन 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भभुआ स्टेडियम में दो लीग मैच का क्रमशः महाराजा कालेज आरा एवं ग्राम भारती कॉलेज रामगढ बीच तथा एस0भी0पी0कालेज,भभुआ एवं शाहमल देव कॉलेज खैरा सासाराम के मध्य सम्पन हुआ । 

 अम्पायर का सफल निर्देशन श्री दिलीप पटेल एवं विशाल कुमार दास के नेतृत्व में लीग मैच सम्पन हुआ।निर्णायक मंडल में अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं श्री संजय श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही । 

पहला लीग मैच में  ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ ( कैमूर ) ने महाराजा कालेज आरा को पराजित किया और दूसरा लीग मैच प्रारंभ है। महाविघालय डा0सैय्यद अशहद करीम , डा0 सीमा सिंह, प्रो0 केश्वर प्रसाद भारती  द्वारा मंच संचालन एवं खेल का प्रसारण सफल ढंग से किया गया। डा. अखिलेन्द्र नाथ तिवारी विभागाध्यक्ष, भूगोल के सफल निर्देशन में व्यवस्था प्रबंधन ग्राउंड स्थल पर किया गया ।

 इनके सहयोग में महाविद्यालय के शिक्षक डा0 अजित कुमार राय , डा0 सुमित कुमार राय डा नियाज अहमद सिद्दीकी, डा0 सोनल, डा0 अन्नपुर्णा गुप्ता डा हरेंद्र कुमार , डा0 मुकेश कुमार , डा0 उपेंद्र कुमार निराला भी थे । श्री सुजीत कुमार सिंह महाविद्यालय क्रीड़ा सचिव द्वारा बतलाया गया कि  विश्वविद्यालय मुख्यालय आरा से कुलसचिव डा धीरेंद्र कुमार सिंह एवं डा सिददेश्वर ना0 सिंह , अध्यक्ष , छात्र कल्याण कल फाइनल मुकाबले के अवसर पर पधार रहे हैं ।

 छात्रों को पारितोषिक वितरण का कार्य इन्ही विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के कर कमलों से सम्पन होगा ।पूर्व क्रीडा अध्यक्ष कपिलमुनि सिंह टूर्नामेंट के दौरान एक्टिव दिखे । इस महाविद्यालयएवं विश्वविद्यालय स्तर पर कई दशकों से इनका अनुभव से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर तक को लाभन्वित किये है ।

 नेशनल स्तर के विभिन्न टीमों को विश्वविद्यालय स्तर पर संगठन सचिव की भूमिका को निर्वहन करते हुए अंतर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इनके निर्देशन में टीम अन्य स्टेट में ले जाया गया है ।जिसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर इनको कई बार सराहा गया है तथा प्रशस्ति पत्र भी निर्गत किये गए हैं । इनके दशकों पुराने अनुभव का लाभ श्री सुजीत कुमार सिंह को प्राप्त हो रहा है ।

 इस टूर्नामेंट के सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार के सदस्य श्री सुधीर कुमार सिंह , रामानन्द सिंह ,भरत सिंह , संजय कुमार सिंह , शशि कुमार , जयप्रकाश सिंह तीसरे दिन भी काफी जागरूक एवं एक्टिव देखे गए ।

  प्रतिभागी छात्रों ने बतलाया कि क्रीड़ा सचिव श्री सुजीत कुमार सिंह , पूर्व कीड़ा अध्यक्ष श्री कपिलमुनि सिंह एवं निवर्तमान प्रधानाचार्य डा शंकर प्रसाद शर्मा ने समय पर अभ्यास प्रक्टिक्स करवाकर छात्रों को पढाई एवं  खेल के प्रति भी हमेशा जागरूक किया जाता रहा है ।