इन दिनों स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रवैए को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।
विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता, फोटो-pnp |
● चन्दौली आने पर मुख्यमंत्री से तहसील अधिकारियों की जांच का उठेगा मुद्दा, भेजा जाएगा शिकायती पत्र, डीएम से हस्तक्षेप की मांग
सकलडीहा, चन्दौली । स्थानीय सकलडीहा में लगातार चौथे दिन भी वकीलों ने प्रदर्शन करके विरोध जताया, फिर भी तहसील के अधिकारियों ने आंदोलन को अनसुना कर दिया। इनकी आवाज दबकर रह गई।
इन दिनों स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रवैए को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।
बृहस्पतिवार को संयुक्त बार की ओर से तहसील प्रशासन की तानाशाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि चन्दौली आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक दिया जाएगा। उन्हें शिकायती पत्र भेजकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और कारगुजारियों की जांच कराने की मांग की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यहां के मामले में हस्तक्षेप नहीं किये जाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में सुरेन्द्र कांत मिश्रा, राजगोपाल सिंह, जगदीश, शिवाजी, पाठक, प्रभु पाठक, दिनेश सिंह, अतुल तिवारी, बलवंत सिंह यादव, सच्चिदानंद सिंह, उपेन्द्रनारायण सिंह आलोक पाठक, जियाछू राम, शिवकुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, बृजेश पाल, रमाकांत पांडेय सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।