तहसील प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता हुए मुखर, किया प्रदर्शन

तहसील प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता हुए मुखर, किया प्रदर्शन

इन दिनों स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रवैए को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।

विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता, फोटो-pnp

चन्दौली आने पर मुख्यमंत्री से तहसील अधिकारियों की जांच का उठेगा मुद्दा, भेजा जाएगा शिकायती पत्र, डीएम से हस्तक्षेप की मांग

सकलडीहा, चन्दौली । स्थानीय सकलडीहा में लगातार चौथे दिन भी वकीलों ने प्रदर्शन करके विरोध जताया,  फिर भी तहसील के अधिकारियों ने आंदोलन को अनसुना कर दिया। इनकी आवाज दबकर रह गई।  

इन दिनों स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रवैए को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।

 बृहस्पतिवार को संयुक्त बार की ओर से तहसील प्रशासन की तानाशाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि चन्दौली आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक दिया जाएगा। उन्हें शिकायती पत्र भेजकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और कारगुजारियों की जांच  कराने की मांग की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यहां के मामले में हस्तक्षेप नहीं किये जाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

 इस मौके पर विरोध जताने वालों में सुरेन्द्र कांत मिश्रा, राजगोपाल सिंह, जगदीश, शिवाजी,  पाठक, प्रभु पाठक, दिनेश सिंह, अतुल तिवारी, बलवंत सिंह यादव, सच्चिदानंद सिंह, उपेन्द्रनारायण सिंह आलोक पाठक, जियाछू राम, शिवकुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, बृजेश पाल, रमाकांत पांडेय सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.