धनी ऐप के माध्यम से दूसरे के आधार, पैन कार्ड से फर्जी तरीके से लाखों रुपये की लोन राशि उठाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह साइबर ठगों को आरेस्ट किया है।
UP: चंदौली में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, छह साइबर ठग गिरफ्तार, फोटो-pnp |
चंदौली। स्वाट टीम व सर्विलांस तथा कोतवाली चंदौली द्वारा धनी ऐप के माध्यम से दूसरे के आधार कार्ड पैन कार्ड से फर्जी तरीके से लोन राशि उठाने वाले छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विकास भवन के समीप ग्राम जगदीशसराय के पास से 06 साइवर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 94 हजार 920 रुपये नकद, तेरह पासबुक , तीन वोटर कार्ड मोबाइल सेट- 20 (कीमत करीब -5 लाख), सोलह चेकबुक , पैन कार्ड 10, सिम कार्ड 35, डेबिट/ रुपये कार्ड 42, आधार कार्ड 36, रिंग 01, DL 09 ,गोल्ड चेन 01,लैपटाप 01, AePS मशीन 02, मोटर साइकिल 02, चार पहिया 01, Paytm All In one Machine 01, Jio Wi-Fi net device 01, Google Pay QR Code Accepter बरामदगी की गयी ।
जिनके विरूद्ध थाना चन्दौली पर मुoअoसंo 289/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471 IPC व 66-C IT Act. का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, धनी एप के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले लोन को दूसरे के पैन कार्ड व आधार कार्ड व दूसरे के नाम की सीम का इस्तेमाल कर धनी एप पर एक आईडी बनाकर 10,000-10,000 रुपये का लोन स्वीकृत कर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनलाइन खरीददारी कर पैसे का गबन करते आ रहे हैं। यह कारनामा करीब 03 माह से कर रहे हैं ।
अब तक हम लोगो ने 40-45 लोगो के आईडी पर फर्जी ढंग से लोन प्राप्त कर पैसे का गबन कर चुके हैं । लोगो के काम कराने के नाम हम उन्हे विश्वास में लेकर उनका आधार कार्ड व पैन कार्ड लेते हैं और कुछ आधार व पैन हम लोगो को सह अभियुक्त प्रांजल पाण्डेय थाना चैनपुर भभुआ बिहार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जो फाइनेन्सियल एजेंट का कार्य करते हैं । हम लोगों के गैंग का मुखिया दिलीप सिंह है जो वाराणसी में ओला में अपने 04 पहिया वाहन का संचालन करते हैं।
ओला में लगे वाहनों के मालिक व चालकों के आधार व पैन का डाटा उपलब्ध रहता है, उस पर भी हम लोगो ने फर्जी ढंग से कई लोगो के आई.डी. का इस्तेमाल कर लोन स्वीकृत कराकर, धनी वालेट में प्राप्त लोन को UPI के माध्यम से अपने खाते में ट्रान्सफर कर लेते हैं तथा कभी-कभी ऑनलाइन खरीदारी भी करते हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धनी ऐप के माध्यम से दूसरे के आधार कार्ड पैन कार्ड से फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने वाले छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
साइबर ठगी में लिप्त आरोपियों के नाम इस प्रकार है:-
1.दिलिप कुमार सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह पता संत्संग बिहार कालोनी ससुवाही थाना लंका जनपद वाराणसी मूल पता असैचन्दपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर
2- धीरज कुमार पुत्र शिवकुमार नि0 महामनापुरी कालोनी करौदी थाना लंका वाराणसी
3- नारायण कुशवाहा पुत्र कन्हैया कुशवाहा निवासी A-36/307 KHA राजघाट वाराणसी मूसरचा विशुनपुरा कला अवाजापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
4- अजीत कुमार मौर्य पुत्र लाल बहादुर मौर्य निवाशी पुरुषोत्तमपुर नियर माधोपुसिंह स्टेशन थाना औराई जनपद भदोही।
5- राहुल सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवाशी कैशी थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6- प्रान्जल पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवाशी रमौली थाना जैनपुर जनपद भभुआ बिहार
शामिल है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम में निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, आनंद गौड़, अमित सिंह, चंदोली कोतवाली पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, कांस्टेबल पंकज गौड़, रामआशीष, अनिल यादव, सर्विलांस टीम की तरफ से उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह सम्मिलित रहे।