धोखाधड़ी के मामले का एक बड़ा खुलासा हुआ है। मां बेटे मिलकर एक ही जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस हिरासत में पहुंच गए।
सांकेतिक फोटो, स्रोत-google |
सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय तहसील क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले का एक बड़ा खुलासा हुआ है। मां बेटे मिलकर एक ही जमीन की चार लोगों को बेचने में धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस हिरासत में पहुंच गए।
बताया जाता है कि अभियुक्त अमित कुमार पुत्र लल्लन, रीता देवी पत्नी लल्लन रेमा निवासी मां बेटे मिल कर धोखाधड़ी करते आ रहे हैं। कुछ महीनों पूर्व ही सेवखर गांव के रामकिशुन पुत्र रामधारी से पैसा लेकर स्टाम्प पर लिखा पढ़ी किये थे।
इसके बाद अगला निशाना एक अन्य व्यक्ति को बनाकर उसे सकलडीहा कचहरी में रजिस्ट्री करने जा रहे थी तभी जानकारों ने शोरगुल मचाना कर दिए। इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले मां व बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आज सकलडीहा तहसील में उस जमीन की रजिस्ट्री होनी थी, तभी इसका खुलासा हो गया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार मां- बेटे को हिरासत में ले लिया है। बताते हैं कि आरोपी की सेवखर में जमीन है। इस जमीन को पहले कास्टमर को नौ लाख पचास हजार में बेचा फिर ऐसे ही लोंगों को अपनी जाल में फंसकर धोखाधड़ी करते रहे।
इस जमीन को लेकर दो और लोग फंस चुके हैं। चौथे व्यक्ति को 2 लाख 70 हजार में जमीन को बेचने का सौदा तय हुआ था, तभी धोखाधड़ी का खुलासा हो गया।