मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के सहादतपुरा आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है।

सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय, फोटो-pnp
LUCKNOW : यूपी में कभी भी विधान सभा चुनाव की घोषण हो सकती है। राजनीति दल जमीनी स्तर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। जगह - जगह रैलियां, यात्राएं व सम्मेलनों के आयोजन किये जा रहे हैं
इसी बीच आज सुबह खबर आई कि मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के सहादतपुरा आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। यह इनकम टैक्स की टीम करीब 2 घंटे से उनके आवास की छानबीन की है। किसी भी बवाल की आशंका को देखते हुए राजीव राय के बाहर भारी संख्या में पुलिस, पीएसी की तैनाती कर दी गई थी।
वहीं यह भी खबर है कि इसके अलावा मैनपुरी,आगरा,लखनऊ में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। जिनके यहां छापेमारी हुई है उनके मनोज यादव, जैनेंद्र यादव शामिल हैं।
इन लोंगों की घरों पर भी छापेमारी की गई है। छापेमारी की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर के बाहर जुट गए और हंगामा करने लगे। राजीव राय और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। राजीव राय अपने आवास पर मौजूद रहे।
बताया जाता है कि यूपी चुनाव से ठीक पहले हुई इस छापेमारी को सियासी नजरिये से देखा जा रहा है। मालूम हो कि राजीव राय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। यूपी चुनाव से पहले वह समाजवादी पार्टी के लिए पार्टी की फंडिंग का काम भी देख रहे थे।
छापेमारी की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता जब आवास के बाहर जुट गए और छापेमारी के विरोध में हंगामा करने लगे। तब राजीव राय ने समर्थकों को समझाते हुए बताया कि इनकम टैक्स अफसर योगी सरकार के कहने पर यहाँ आये हुए हैं। आप लोग शांत रहे, सब ठीक हो जायेगा और मऊ में आने वाले चुनाव में इस छापेमारी का दोगुना असर दिखेगा।