दुःखद हादसा: झारखंड में भीषण सड़क दुर्घटना 10 मरे, गैस सिलेंडर लदे ट्रक से बस टकराई सड़क पर बिखर गए यात्रियों के शव

दुःखद हादसा: झारखंड में भीषण सड़क दुर्घटना 10 मरे, गैस सिलेंडर लदे ट्रक से बस टकराई सड़क पर बिखर गए यात्रियों के शव

 पाकुड़ में लिट्टी पाड़ा-अमला पाड़ा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में 10 की मौत हो गई। यात्रियों के शव सड़क पर बिखर गए|

दुःखद हादसा: बिखरे पड़े शव, फोटो-Pnp

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

झारखंड, पाकुड़। जनपद के पाकुड़ में लिट्टी पाड़ा-अमला पाड़ा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में 10 की मौत हो गई। 

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और बस के बीच हुए जबरदस्त टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। आलम यह रहा कि हादसे के बाद यात्रियों के शव सड़क पर बिखर गए। घटनास्थल पर बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। घटना का कारण घाना कोहरे का होना माना जा रहा है।

गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, फोटो-Pnp

बताया जाता है कि पाकुड़ से दुमका जा रही बस पर पडेर कोला के पास लिट्टी पाड़ा-अमलापाड़ा मुख्य मार्ग पर गैस सिलेंडरों से  लदी ट्रक व  यात्रियों से भरी कृष्णा रजत बस के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, इनमें 25 लोगों के घायल बताए जा रहे हैं। इन दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सबके परखच्चे उड़ गए। जिससे बस में सवार लोग अंदर ही फंसे रहे घटना के बाद बस की बॉडी को काट यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। बचाव- राहत कार्य के लिए अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।