आगरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर मथुरा के पास मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन बाधित

आगरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर मथुरा के पास मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन बाधित

आगरा-दिल्ली वाले ट्रैक पर शुक्रवार की रात तकरीबन रात 11 बजे 15 बोगी वाली माल वाहक गाड़ी पटरी से उतर गई|

फोटो- ANI

उत्तर प्रदेश, मथुरा। आगरा-दिल्ली वाले ट्रैक पर शुक्रवार की रात तकरीबन रात 11 बजे 15 बोगी वाली माल वाहक गाड़ी पटरी से उतर गई। किसी भी तरह के हताहत की सूचना नहीं है। आज शाम तक रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा। मथुरा के सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा दिल्ली मार्ग पर बीती रात 11बजे के 15 मालवाहक  बोगी पटरी से उतर गई। अभी तक इसमें किसी भी तरह के हताहत की सूचना नहीं है।

आज देर शाम तक रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा और इस रेल लाइन पर गाड़ियां भी सुचारू रूप से चलने लगेंगी। खबर है कि इस घटना के बाद ट्रेनों के आवागमन में बाधा पहुंची है। क्यूंकि तीन रेलवे लाइन बाधित हुई हैं। रेल अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेस्वक्यू में जुट गए हैं डीसीएम पीआरओ  एस के श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा दिल्ली रेल खंड पर मथुरा पलवल स्टेशन प्रखंड पर भूतेश्वर एंव वृंदावन रेल स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटे हैं। राजस्थान के चितौड़ निम्बा स्टेशन से चलकर गाज़ियाबाद की ओर सीमेंट की बोरिया लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन स्टेशन के निकट  पटरी से उतर गई। इसमें तीसरे से 17वें डिब्बे शामिल हैं। 

इस घटना के बाद  दिल्ली व मथुरा के बीच  तीनों रेल लाइनें बाधित हो गई है। घटना स्थल पर डिब्बों को हटाने का काम जारी है। शाम तक रेल लाइन पर आवागमन चालू हो जाएगा।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।