यूपी में अब 30 जनवरी तक स्कूल कालेज बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

यूपी में अब 30 जनवरी तक स्कूल कालेज बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

सरकारी शासनादेश के बाद अब यूपी में 30 जनवरी तक सभी कालेज विद्यालय बन्द कर दिया गया है। 


👉पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ। 
सरकारी शासनादेश के बाद अब यूपी में 30 जनवरी तक यूपी में सभी कालेज विद्यालय बन्द कर दिया
गया है। एक सप्ताह तक स्कूल कालेज और बंद रखा जाएगा लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। 

बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। आज अपर सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि अब 30 जनवरी तक यूपी के सभी कालेज स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
 

इसके पूर्व भी शासन स्तर से 23 जनवरी तक स्कूल कालेज को बंद कर दिया गया था। साथ ही सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थीं। अब शासन ने 7 दिन और बढ़ाकर विद्यालय बंद रखने के निर्देश जारी किया है।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।