यूपी इलेक्शन 2022 के मद्देनजर सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा संग सीआरपीएफ ने किया पैदल रूट मार्च

यूपी इलेक्शन 2022 के मद्देनजर सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा संग सीआरपीएफ ने किया पैदल रूट मार्च

यूपी इलेक्शन 2022 के मद्देनजर सकलडीहा कोतवाल  संग सीआरपीएफ ने रूट मार्च किया|

पूरी खबर पढ़े (Click for News

चंदौली, सकलडीहा। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर गुरुवार को सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा के संग CRPF जवानों ने कस्बा सहित कुल 18 गांवों में रूट मार्च किया। 

जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। रूट मार्च सबसे पहले सकलडीहा कोतवाली से शुरू होकर कस्बा, पदुमनाथपुर, तेनुवत, चतुर्भुजपुर, सकलडीहा रेलवे स्टेशन, बरठी, नरैना दिवाकरपुर होते हुए रूट मार्च नई बाजार पहुंचा। फिर वहां से इसी रास्ते से वापस कोतवाली लौट आया। इस दौरान सकलडीहा कोतवाल ने रूट मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया।


 साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के भी संदेश दिए गए। रूट मार्च में सकलडीहा कोतवाल के अलावा एसआई मुकेश कुशवाहा,सिपाही अनुराग,बी प्रसाद व CRPF के जवान  शामिल रहे।