बक्सर- डीडीयू स्टेशन के बीच चार घण्टे ब्लॉक, विलंब से पहुंची ट्रेनें, यात्री रहे हलकान

बक्सर- डीडीयू स्टेशन के बीच चार घण्टे ब्लॉक, विलंब से पहुंची ट्रेनें, यात्री रहे हलकान

 डीडीयू रेल खंड के चौसा व कर्मनाशा के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने को लेकर दानापुर नियंत्रण कक्ष द्वारा अप लाइन पर चार घण्टे का ब्लॉक लगा।
रेलवे लाइन में बिछाया गया स्लीपर, फोटो-PNP

पूरी खबर पढ़े (Click for News

डीडीयू / बक्सर दानापुर -डीडीयू रेल खंड के चौसा व कर्मनाशा के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने को लेकर दानापुर नियंत्रण कक्ष द्वारा गुरुवार को अप लाइन पर चार घण्टे का ब्लॉक लगा। इस दौरान ट्रेन विलम्ब से चली, वही चार घण्टे के ब्लाक से पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री हलकान रहे।

रेल सूत्रों से जानकारी के अनुसार  हावड़ा दिल्ली में रूट पर चौसा-कर्मनाशा के बीच ट्रैक के स्लीपर बदले जाने को लेकर पहले से निर्धारित की गई ब्लाक गुरुवार को समय से लगा दी गई। जहा आठ बजे से मशीन से स्लीपर बदलने का कार्य शुरू किया गया। जहां समयानुसार 12 बजे के बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। 

ब्लाक के दौरान सुबह की पटना वाराणसी पैसेंजर सवारी गाड़ी फंसी रहने से यात्री परेशान रहे। क्योंकि छोटे-छोटे स्टेशनों तक पहुचने वाली मेमो ट्रेनें है। जिनसे प्रतिदिन छोटे स्टेशनों से बहुतायत संख्या में गहमर, करहिया, भदौरा, उसिया, दिलदारनगर, दरौली, जमानियां, धीना, सकलडीहा, कुछमन व डीडीयू तक लोग सफर करते है। वही अपना काम निबटाकर दोपहर बाद ट्रेन को पकड़ वापस आते है। 

ऐसे में दोनों पैसेंजर ट्रेन 03298 मेमो पैसेंजर व 13209 पटना- डीडीयू एक्सप्रेस ब्लाक में फंसी रहने के कारण यात्री परेशान रहे। हालांकि, 12 बजे के बाद 03298 पैसेंजर ट्रेन को चलाई गई।

रेलवे मशीन स्लीपर बिछाने का काम, फोटो-PNP

ब्लॉक लगने से ट्रेनें रही विलंबित 

अप लाइन में बिहार के चौसा व कर्मनाशा स्टेशन के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने के कारण चार घण्टे का ब्लॉक लगने से 03298 पटना वाराणसी मेमों पैसेंजर  तीन घण्टे व 13209 पटना - डीडीयू मेमों एक्सप्रेस डेढ़ घण्टे तक बक्सर में लगी रही। वही 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस 40 मिंट विलंब से ठहराव वाले स्टेशनों पर पहुंची। वही पटना कोटा अपने निर्धारित समय से मामूली देर से चली। हालांकि, ब्लाक से सबसे अधिक परेशानी रेल यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों के देरी से पहुचने से हुई।