पावर स्टेशन में आई खराबी से 48 गाँव की बिजली गुल

पावर स्टेशन में आई खराबी से 48 गाँव की बिजली गुल

कल्याणपुर पावर सब स्टेशन में  सप्लाई देने वाली तीनों फिटर खराब हो जाने से क्षेत्र के कई गाव अंधेरे में डूबे हुए हैं|

 
सांकेतिक तस्वीर


पूरी खबर पढ़े (Click for News

कैमूर,दुर्गावती । कल्याणपुर पावर सब स्टेशन में सप्लाई देने वाली तीनों फिटर की पीटी खराब हो जाने से क्षेत्र के कई गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। 

खबर है कि 48 गांवों में बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है।घर में बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल, गीजर, समर्सिबल इत्यादि बंद हो जाने से लोग काफी परेशान हो गए हैं।

 बताया जाता है कि कल्याणपुर पावर सब स्टेशन में तीन फीटर लगाए गए हैं, जो इस तीनों फीटर से विभाजित करके 48 गांव को बिजली सप्लाई दी जाती है लेकिन 20 दिन पूर्व पहले फिटर का पीटी खराब हो गया था उसके बाद कल दूसरा फिटर एवं आज रात में तीसरे फिटर का भी पीटी जल गया।

 जिससे नतीजा यह हुआ कि इस पावर सब स्टेशन से लगभग 48 गांव में जाने वाली विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। 

बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही से इस पावर सब स्टेशन की हालत बुरी तरह से जर्जर स्थिति में हो गई है। ग्रामीणों की मानें तो अधिकारी प्रत्येक महीना में बिजली पेमेंट कलेक्शन कर ले जाते हैं, लेकिन वही विभाग की बात करें तो जर्जर स्थिति में पड़े इस पावर सब स्टेशन की मरम्मत के लिए कतराते हैं।