रामपुर: खाद नहीं मिली तो किसान ने आत्मदाह की दे डाली चेतावनी, प्रशासन बेखबर !

रामपुर: खाद नहीं मिली तो किसान ने आत्मदाह की दे डाली चेतावनी, प्रशासन बेखबर !

उर्वरक की कमियों से जूझ रहे किसानों ने मीडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी को आत्मदाह की चेतावनी दिया है|

खाद को लेकर किसान परेशान, फोटो-PNP

रिपोर्ट:कुमार चंद्रभूषण तिवारी,

कैमूर, रामपुर। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत उर्वरक की कमियों से जूझ रहे किसानों ने मीडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी को आत्मदाह की चेतावनी दिया गया है।

बताते चलें कि जिला में किसानों को खेती के समय उर्वरक नहीं मिल पा रहा है, जिससे कि किसान परेशान है आए दिन शिकायत के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। 

उर्वरक की दुकानों पर चक्कर लगाते लगाते थक गए है, पर प्रखंड पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे की किसान नाराज हैं। 

किसानों का कहना है कि कालाबाजारी करते हुए दुकानदारों को उर्वरक दे दिया जा रहा है। जिससे दुकानदार गाढी़ कमाई के चक्कर में उर्वरक की रेट महंगी करके बिक्री कर रहे हैं।

 प्रखंड के किसान भोलाराम, सत्येंद्र शर्मा, विशाल यादव, विनय दुबे, पुनीत पांडे इत्यादि का कहना है कि हम लोग अनेकों बार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं। यहां तक कि जिला प्रशासन से भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं, पर यह लोग मामले को अनदेखी कर रहे हैं इससे साबित होता है कि इस कालाबाजारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ ही उच्च पदाधिकारी भी सम्मिलित है।