इंडियन रेलवे ने निकाली भूतपूर्व सैनिकों के लिए गेटमैन की भर्ती, उम्र 65 साल तक, वेतन 25 हजार

इंडियन रेलवे ने निकाली भूतपूर्व सैनिकों के लिए गेटमैन की भर्ती, उम्र 65 साल तक, वेतन 25 हजार

North Eastern Railway Gateman Recruitment : लखनऊ केंद्र ने 323 पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों के लिए भर्ती निकाली है|

सांकेतिक फोटो

लखनऊ। नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने गेटमैन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। यहां संविदा के आधार पर पर भूतपूर्व सैनिकों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। इसके लिए योग्यता 10वीं पास है। चयनित होने के बाद  ₹25000 तक मंथली सैलरी मिलेगी।


 इंडियन रेलवे की गेटमैन पद पर चयनित होने के बाद लखनऊ व इज्जत नगर केंद्र में नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती केंद्र के माध्यम से कुल 323 पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं तो इसके लिए आप इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इसके लिए वहां बकायदे जारी नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा और आवेदक वहीं से दूसरे लिंक से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है।आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को ner.indianraiway.gov.in यहां क्लिक कर सीधे website पर पहुंच सकता है। आवेदन करने के पहले यह जान लें कि यह पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए है।  

 आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2022

 कुल रिक्तियां: 323 ( लखनऊ केंद्र 188 व इज्जतनगर 135 पद  ) 

 आयु सीमा: 65 वर्ष तक(पहली जुलाई 2022 को )

वेतनमान: 1800 से 2500 रुपये तक प्रति माह 
 
चयन प्रक्रिया-चयन सेवा के वर्षों के आधार पर होगा

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।