समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है|
ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी, फोटो-Pnp |
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया अभी भी यह छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स विभाग ने रियल स्टेट कंपनी और प्रमोटर के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में स्थित ठिकानों पर मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरूहै|
उधर, बिल्डर्स संजीव उर्फ संजू के बागपत स्थित पुश्तैनी गांव महरमपुर आवास पर भी छापेमारी की सूचना मिली है| आगरा में नुओवा ग्रुप के प्रमोटर हरसिमरन सिंह अलघ से जुड़े परिसरों की भी तलाशी चल रही है। अजय चौधरी अखिलेश यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं|
सूत्रों के मुताबिक, टैक्स अधिकारी ACE ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस के अलावा चौधरी के आवास और प्रॉजेक्ट्स पर भी पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स करीब 40 ठिकानों की तलाशी ले रही है यह तलाशी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है।