भारत तिब्बत समन्वय संघ काशी प्रान्त के संयोजक बने अजीत पांडेय

भारत तिब्बत समन्वय संघ काशी प्रान्त के संयोजक बने अजीत पांडेय

भारत तिब्बत समन्वय संघ ने चन्दौली जनपद के एवती रामरुपदासपुर निवासी अजीत कुमार पांडेय को काशी प्रान्त का संयोजक घोषित किया है|

भारत तिब्बत समन्वय संघ काशी प्रांत के नवनिर्वाचित संयोजक अजीत पांडेय, फोटो-Pnp.


चन्दौली, धीना। भारत तिब्बत समन्वय संघ के तत्वावधान में काशी प्रान्त व राष्ट्रीय पदाधिकारीयों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से चन्दौली जनपद के एवती रामरुपदासपुर निवासी अजीत कुमार पांडेय को काशी प्रान्त का संयोजक घोषित किया गया।

इससे संगठन को युवाओं को जोड़ने में काफी मजबूती मिलेगी। अजीत पाण्डेय काशी के युवा कर्मठ सज़ग व लोकप्रिय समाजसेवी रहे हैं।

संयोजक अजीत पाण्डेय ने कहा कि दुनिया मे कोरोना फैलाने वाले आततायी चीन व चीनी सामानों का विरोध करने के लिए निकट भविष्य में एक देश व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत काशी से किया जाएगा, इसके लिए संगठन मजबूती से चीन को मुंह तोड़ जबाब देने के लिए तैयार हैं।

भारत देश को एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए युवा पूरी तरह से समर्पित है।भारत देश की संस्कृति पूरे देश मे अपना परचम फहरा रही है।देश को खोखला करने वाले शक्तियों को युवा उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।युवा देश को मजबूत करने में अपना अहम योगदान साबित कर रहे है।

इस मौके पर हेमेंद्र प्रताप तोमर,प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल,डॉ अरविंद केसरी ,डॉ हिमांशु राज पाण्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, पंडित प्रसाद दीक्षित, संदीप पाण्डेय,अतिन मोदी, अनूप चौरसिया, राकेश मौर्य, शशांक अग्रवाल,संजय जायसवाल,संजय गुप्ता,शिवचरन अग्रवाल,नवीन दूबे,सतीश वर्मा,डा परिजात सौरभ,अजीत चौधरी,राहुल सिंह, सुनील गुप्ता, रवि रंजन, आभा सिंह, निशा सिंह आदि रहे।