केंद्र सरकार ने बक्सर-उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए एक और हाईवे की मंजूर दी है। बक्सर से होकर चौसा, रामगढ़, मोहनिया के लिए 45 किलोमीटर एक नई घोषित NH-319 A की गयी है ।
खबर यह भी है कि इस सड़क को बक्सर से वाराणसी के बीच वैकल्पिक रोड के रूप में विकसित किया जायेगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह पीएम पैकेज 2019 का एक हिस्सा है। जिसे बक्सर व आसपास जिले के लोग पीएम मोदी का एक नए साल पर तोहफा मान रहे हैं ।
दोनों जगहों पर बाईपास सड़क भी बनेगी
![]() |
सांकेतिक फोटो |
बताया जाता है कि इसमें दो हिस्सों में बाईपास का भी निर्माण होगा हाईवे में दोनों जगहों पर बाईपास सड़क का निर्माण होना है। पहला बाईपास बक्सर से वाराणसी तक बनने वाली एनएच 319 A जो चौसा बक्सर के हिस्से में ऐसे में आएगी।
जबकि दूसरा इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी में है। भू-अर्जन कार्य पूरा होने के बाद सड़क निर्माण एवं राजमार्ग मंत्रालय से इसकी भी स्वीकृति ले जाएगी। जबकि दूसरा बाईपास सड़क मोहनिया से 3 किलोमीटर लंबाई में बनाया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि 45 किलोमीटर लंबी बनने वाली NH-319 A को दो लेन के रूप में विकसित होगा। इस सड़क के बन जाने से कई क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। अभी यह सड़क मध्यम लेन की ही बनेगी है, फिर 2 लेन हाईवे के तौर पर विकसित करने के बाद इस सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी और तेज हो जाएगी।