चन्दौली में नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका !

चन्दौली में नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका !

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

चन्दौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

 युवक कटसील गांव निवासी बताया  गया है। उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बताते हैं कि जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत पुरवा गांव के पास नहर में एक युवक का शव पाए जाने की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी। बाद में उस युवक की पहचान कटसिल निवासी रमेश के रूप में की गई। 

अपने गांव कटसिल से यह युवक यहां कैसे पहुंचा? और उसकी किसने हत्या की, इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।