सन्देहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, खुदकुशी या हत्या? अंत:परीक्षण में खुलेगी रहस्य

सन्देहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, खुदकुशी या हत्या? अंत:परीक्षण में खुलेगी रहस्य

रामपुर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की सन्देहास्पद स्थित में मौत होने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी|

राजपुर थाने में मृतृका कई पुत्री के साथ पहुंचे मायके वाले, Photo- Pnp

● मायके वाले ने दहेज व दूसरी शादी करने को ले मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप

● मामला राजपुर के रामपुर का, पति, सास, जेठ-जेठानी कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बक्सर, राजपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की सन्देहास्पद स्थित में मौत होने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी। कोई खुदकुशी तो किसी के द्वारा हत्या करने की बाते कर रहे थे। 

इधर घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज व दूसरी शादी करने के एवज में विवाहिता को प्रताड़ित व मारपीट कर हत्या करने के आरोप में सास, पति और जेठ-जेठानी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहले भी प्रताड़ित करने को लेकर मायके में पूर्व प्रधान के यहा पंचायती की गई थी।

 शनिवार की देर शाम मृतक मंजू देवी अपने मायके में चाचा, चाची व मा-पिता से बात की थी, लेकिन, उस समय ऐसी कोई बात नही आई थी। जबकि, मृतिका की सात वर्षीय बेटी ने बताया कि उसकी माँ को घर के सभी लोग किसी बात को लेकर मारपीट की गई। उसके बाद क्या हुआ उसे नही पता। 

जबकि, सुबह पूरे गांव में विवाहिता मंजू देवी की मौत हो जाने की चर्चा फैल गई। जिसको लेकर उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि, सन्देहास्पद मौत पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही थी। खैर, अब शव को पुलिस अंत:परीक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। फिर जो भी राज होगा खुल जायेगा, आखिर मौत की गुत्थी हत्या या आत्महत्या है? हालांकि, मृतक के स्वजन सुबह ही दाह-संस्कार करने की सारी व्यवस्था कर दी गई थी। 

मगर, मौत की खबर समय से मृतक के मायके पहुंच गई। वहा के पूर्व प्रधान गणेश चौधरी ने सूचना बक्सर पुलिस के बड़े अधिकारियों तक दे दी। तत्काल मौके पर राजपुर पुलिस पहुंची तथा मृतक के मायके वाले भी बेटी के घर पहुंच गए। शव को पुलिस अपने कब्जे में ले अंत:परीक्षण को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। 

 पति-सास, जेठ-जेठानी पर प्राथमिकी, पति-सास हिरासत में, जेठ-जेठानी फरार

 सूचना मिलने के बाद ही गाजीपुर जिला के भांवरकोल थाने के  रेडवार गांव निवासी मृतक महिला के पिता हलचल चौधरी, मा बादामी देवी व पूर्व प्रधान गणेश चौधरी के साथ रामपुर पहुंचे। जहा उन्होंने बताया कि मृतक मंजू देवी की शादी 8 वर्ष पहले प्रभात रंजन उर्फ छोटक चौधरी के साथ कि गई। शादी के बाद से ही प्रभात रंजन दहेज व दूसरी शादी करने की धमकी के साथ मारपीट करता रहता था। हालांकि, इस दौरान एक बेटी शिवानी पैदा हुई। उसके  तीन वर्ष बाद एक पुत्र प्रीतम का जन्म हुआ। 

 प्रभात रंजन खाड़ी देश में रहता था। यह जेठ प्रवीण चौधरी-जेठानी ममता देवी व सास प्रभा देवी हमेशा बात-बात पर मारपीट करते रहते है। इसी बीच मारपीट करने को लेकर मायके वाले ने अपने यहा पर पूर्व प्रधान गणेश चौधरी के यहा पंचायती की गई। जहा गलती स्वीकार कर प्रभात अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर वापस लाया। इधर फिर कमाने विदेश चला गया। इधर पंचायत चुनाव के दौरान वह घर आया। जहा फिर बात-बात पर तकरार होती रही। शनिवार को नववर्ष की शाम मंजू देवी अपने मायके बात की, ठीक-ठाक चल रहा था। अचानक रात को मंजू देवी से घरवालों द्वारा मारपीट की गई। 

इस बात की गवाही बेटी शिवानी ने बताया कि देर रात सभी लोगों ने मिलकर मम्मी से मारपीट की। उसके बाद क्या हुआ उसे नही पता। सुबह उसकी मौत होने पर बेटी-बेटा स्तब्ध हो मा को निहार रहे थे। इधर पुलिस के पहुचने पर पूछताछ में घर वाले मौत को स्वभाविक बता रहे थे। जबकि ग्रामीण यह कह रहे हैं कि उसे जहर देकर मारा गया है। 

ऐसे में यह घटना खुदकुशी है या हत्या, पुलिस इस उलझन में पड़ गई। इधर मृतक की माँ बदामी देवी ने पति प्रभात रंजन चौधरी, सास प्रभा देवी, जेठ प्रवीण चौधरी व जेठानी ममता देवी पर मारपीट व हत्या  के आरोप में प्रथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर पुलिस सास व पति को हिरासत में ले लिया गया है, वही जेठ-जेठानी फरार है।राजपुर थाना प्रभारी यूसुफ अंसारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का रहस्य खुल जायेगा। हालांकि, प्राथमिकी के अनुसार सास व पति की गिरफ्तारी की गई है।