सोमवार से जिले में लेखपाल व पुलिस की निगरानी में की जाएगी धान की खरीद

सोमवार से जिले में लेखपाल व पुलिस की निगरानी में की जाएगी धान की खरीद

 किसान व डिप्टी आरएमओ के बीच विवाद का मामला शासन तक पहुंच गया। चंदौली पहुंचे विशेष सचिव ओमप्रकाश वर्मा जनपद के धान क्रय केन्द्रों का जायजा लिया|

धान खरीद कैसे हो मंथन करते हुए अधिकारी, फोटो, Pnp 
चंदौली। शासन से चंदौली पहुंचे विशेष सचिव ओमप्रकाश वर्मा शनिवार को जनपद के धान  क्रय केन्द्रों का जायजा लिया। क्योंकि किसान व डिप्टी आरएमओ के बीच विवाद का मामला शासन तक पहुंच गया। 

खबर कि अब सोमवार से जिले में लेखपाल व पुलिस की निगरानी में धान की खरीद की जाएगी। विशेष सचिव् ने केंद्र प्रभारियों को पारदर्शी तरीके से धान खरीद के निर्देश दिए गए है। साथ ही अभद्रता व गली गलौज करने वाले किसानों से निपटने की जाएगी. 

 बता दें कि जनपद में धान खरीद में मनमानी किये जाने से नाराज किसानों ने पिछले दिनों नवीन मंडी में डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव का घेराव करके खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि किसानों ने उनके साथ गाली-गलौच व अभद्रता जैसा व्यवहार किया। इसकी सूचना मिलते ही केंद्र प्रभारी लामबंद हो गए और पूरे प्रदेश में एक दिन खरीद ठप कर दी गई । दूसरे दिन से अन्य एजेंसियों के केंद्रों पर खरीद शुरू हुई, लेकिन विपणन शाखा के केंद्र प्रभारी हड़ताल पर ही रहे। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो ऐसे में शासन के विशेष सचिव यहां  पहुंचे। 

लखनऊ से आये विशेष सचिव ने जिलाधिकारी संजीव सिंह के साथ मंडी में किसानों व केंद्र प्रभारियों यानि दोनों का पक्ष सुना। उन्होंने धान खरीद को सुचारू ढंग  से करने का निर्देश दिया। केंद्र प्रभारियों ने पिछले दिनों डिप्टी आरएमओ के साथ दु‌र्व्यवहार व मवइयां में केंद्र प्रभारी की पिटाई का मामला बताते हुए सुरक्षा की मांग उठाई। तब डीएम ने सभी केंद्रों पर लेखपाल व पुलिसकर्मियों को तैनात करने का भरोसा दिलाया। 

कहा कि अब  उनकी देखरेख में ही धान की खरीद  जाएगी । विशेष सचिव ने कहा कि  केंद्र प्रभारी पारदर्शिता के साथ धान की खरीद करेंगें । केंद्र प्रभारियों के साथ अभद्रता करने वाले किसानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं डिप्टी आरएमओ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश का अक्षरश: पालन किया जाएगा। पारदर्शी तरीके से धान खरीद के लिए विभाग कटिबद्ध है।