समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका नवीन मंडी में पहुंचे और वे किसानों से धान खरीद जानकारी ली ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका,फोटो-Pnp |
उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिले का किसान अपनी उपज को बेचने के लिए परेशान हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उदासीन बना हुआ है। इससे किसानों को भरी मुश्किलों का सामना करना पद रहा है। कहा कि सरकार की मंशा धान खरीद की नहीं है, उनके साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है
तभी कभी आफलाइन और कभी आनलाइन टोकन व्यवस्था में बदलाव कर किसानो की उत्पीड़न किया जा रहा. इससे जिले में खरीद प्रभावित हो रही है। कहा कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण अधिकांश किसानों का क्रय केंद्रों के बाहर रखा गया धान भींग गया। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री काका ने कहा कि किसान अपनी पीड़ा को अधिकारियों के यहां रखने का काम कर रहा है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी इस तरह की मनमानी नहीं चलने देगी । उन्होंने खरीद शुरू नहीं होने पर किसानों के साथ आंदोलन करने चेतावनी दी है।