UP Election 2022: योगी का मठ किसी बड़े बंगले से कम नहीं, मायावती ने कह दी बड़ी बात

UP Election 2022: योगी का मठ किसी बड़े बंगले से कम नहीं, मायावती ने कह दी बड़ी बात

" शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ, जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है" |

योगी का मठ किसी बड़े बंगले से कम नहीं, मायावती ने कह दी बड़ी बात, Photo-PNP 
लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि " शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ, जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता। इस बयान ने बसपा को भाजपा की बी टीम बताने वालों की बोलती बंद कर दी है।   


उन्होंने आगे लिखा कि यह भी बेेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्योंं का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है। 

 उन्होंने कहा है कि  बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योेजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई।

पढ़ें :आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।