भाजपा सरकार में यूपी की समस्याएं बढ़ी, बीएसपी के अधूरे कार्यों को अपना बताया: मायावती

भाजपा सरकार में यूपी की समस्याएं बढ़ी, बीएसपी के अधूरे कार्यों को अपना बताया: मायावती

भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं है | 

बसपा सुप्रीमो मायावती, Photo- PNP

👉पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था से लेकर बेरोजगारी से युवाओं का पलायन अहम समस्या है। ये दिक्कतें कम नहीं हो रही है। भाजपा ने मेरी सरकार में हुए कार्यों पर काम करके ही वाहवाही लूटती है ।

इसे भी पढ़े:-



उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि-  भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, यह अति-दुःखद है। 

उन्होंने आगे लिखा की बीएसपी की सरकार में अधूरे रह गए कार्यों को भाजपा अपना बताती रही है। कहा कि- यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।