राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोंगों ने ली शपथ, निर्भीक होकर डालेंगें वोट

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोंगों ने ली शपथ, निर्भीक होकर डालेंगें वोट

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को तहसील के ग्राम सभा बरईपुर के प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।  

शपथ लेते ग्रामीण, फोटो-PNP
चन्दौली, सकलडीहा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को तहसील के चहनियां विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा बरईपुर के प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।  

इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी गरिमा को तथा लोकतांत्रिक पारंपरिक मर्यादा को बनाए रखने के लिए शांति पूर्ण रुप से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कटिबद्धता जताई।

 इस शपथ ग्रहण में उषा देवी, विनय पांडे, सरिता देवी तमाम ऐसे कार्यकर्ता और गांव के नागरिक भी शामिल हुए।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।