छात्र आंदोलन अपडेट : एसडीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं हटे प्रदर्शनकारी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

छात्र आंदोलन अपडेट : एसडीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं हटे प्रदर्शनकारी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु किया।


प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु

बक्सर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे रेल पटरी पर बैठे हैं प्रदर्शनकारी

दो गुटों में बंटे छात्र, रेलवे के द्वारा स्पष्ट आश्वासन की कर रहे मांग

 बक्सर  रेलवे स्टेशन बक्सर पर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सुबह तकरीबन 11:30 बजे से छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु किया। 

उनकी पहल पर कुछ छात्र प्रतिनिधि उनसे मिले तथा उनको अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें यह कहा गया था कि छात्र हित में उनकी मांगों को अगर नहीं माना जाएगा तो वह आगामी 28 जनवरी को फिर से प्रदर्शन करेंगे।

हालांकि मौके पर छात्र दो गुटों में बंट गए और एक गुट इस बात को मानने को तैयार नहीं है और वह लगातार प्रदर्शन कर रहा है। छात्रों का कहना है कि जब तक रेलवे के द्वारा उन्हें स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलता तब तक वह हटेंगे नहीं ऐसे में रेलवे स्टेशन परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। अब भी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा छात्रों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है। शाम तकरीबन 3:45 तक छात्र मौके पर जमे हुए हैं। मौके पर जीआरपी तथा आरपीएफ की पुलिस के साथ-साथ नगर थाने की पुलिस टाइगर मोबाइल की टीम महिला पुलिस भी मौजूद है।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।