रोहतास सीमा पर हुई सड़क दुर्घटना में बक्सर के युवक की मौत, तीन गम्भीर घायल

रोहतास सीमा पर हुई सड़क दुर्घटना में बक्सर के युवक की मौत, तीन गम्भीर घायल

राजपुर थाने के कोचाढ़ी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक सूरज चौहान पिता वीरेंद्र चौहान दोस्त की बहन के तिलक में रोहतास जिले के कोचस गया था।

लौटने के क्रम में बक्सर-रोहतास की सीमा पर बसही पुल के उस पार भगतगंज के समीप तेज गति बोलेरो ट्रक के पीछे से घुस गई


 चौसा / राजपुर (बक्सर) : राजपुर थाने के कोचाढ़ी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक सूरज चौहान पिता वीरेंद्र चौहान पड़ोसी सरेंजा गांव से अपने दोस्त की बहन के तिलक में रोहतास जिले के कोचस गया था। जहां से लौटने के क्रम में बक्सर-रोहतास की सीमा पर बसही पुल के उस पार भगतगंज के समीप तेज गति बोलेरो ट्रक के पीछे से घुस गई। 

इस सड़क दुर्घटना में चालक समेत तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। वही घटनास्थल पर ही कोचाढ़ी के युवक सूरज की मौत हो गई। वही सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से वाराणसी भेजा गया। जबकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। 

सूरज के घर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

घटना सोमवार की रात्रि 10 बजे के आस पास की है। इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वही सूरज के घर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर वालों द्वारा बताया जाता है कि सूरज चौहान सूरत में काम करता था। वह कोविड के बढ़ते प्रकोप के दौरान लॉक डाउन की आहट से सहमे सूरज हाल ही में सूरत से लौट कर घर आया था। 

ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना बहुत भीषण थी। रात्रि प्रहर लौटने के क्रम बोलेरो चालक बहुत तेज गति से कोचाढ़ी के लिए लौट रहा था। हालांकि,  जहा दुर्घटना हुई वह की सड़क भी पूरी तरह ठीक-ठाक हालात में है। अब चालक से किस प्रकार की गलती हुई कि आगे-आगे चल रहे ट्रक के पीछे से बोलेरो घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी दूर तक सुनाई दी। 
तभी आसपास के ग्रामीण वहा जुट गए। इस घटना की सूचना के बाद राजपुर व कोचस थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि, थाना क्षेत्र कोचस होने के चलते शव को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर सासाराम लेकर चली गई। 

वही, इसकी सूचना युवक के घर पर दी गई। जहा से बहुत सारे लोग रात्रि में ही सासाराम पहुंचे। सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा शव लाया जा रहा है। घरवालों द्वारा बताया जाता है कि वीरेंद्र चौहान का सूरज छोटा पुत्र था। उसके दो भाई व तीन बहन थी। पिता विधुत विभाग में कर्मी है।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।