नव निर्वाचित मुखिया प्रदीप कुमार सिंह एवं उनके साथियों के सहयोग से दिव्यांग जनों, विधवा महिलाओं एवं असहायों के बीच 350 कम्बल का वितरण किया ।
● पत्रकारों के हौसले को बुलंद किए मुखिया प्रदीप कुमार सिंह
कैमूर,भभुआ। हर साल की भांति इस साल भी 1 जनवरी 2022 को नव निर्वाचित मुखिया प्रदीप कुमार सिंह एवं उनके साथियों के सहयोग से दिव्यांग जनों, विधवा महिलाओं एवम असहायों के बीच 350 कम्बल का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि असहाय, गरीब जनों के मदद करने से , उनके काम आने से मन को शुकुन मिलता है , शांति मिलती है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से फिता काटकर एवं दीप जलाकर समाजसेवी सुशील कुशवाहा (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी) , वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव, पन्ना , हृदयनारायण सिंह, रामनिवास गुप्ता,डॉ रामशरण सिंह के द्वारा किया गया।
कम्बल के लिए जूट वृद्धजन, फोटो-Pnp |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदीप कुमार ऐसे शख्सियत है जब तक सांस है तब तक इस तरह के पुण्य कार्य करते रहेंगे। प्रदीप कुमार के द्वारा समाज के विभिन्न समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया और कहा कि पत्रकार बंधु ऐसे शख्सियत होते हैं समाज की विभिन्न जनसमस्याओं को उजागर करके हमें कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। इनके मार्गदर्शन में एक नई ऊर्जा से हम ऊर्जावान होते है।
इस मौके पर राष्ट्रीय सागर के ब्यूरो प्रमुख रामजी गुप्ता, बिक्रम सिंह, प्रकाश कुशवाहा, देवानंद मौर्य, मंटू राम, भीम राम, नारद मुनि सिंह , मुन्ना शर्मा जयप्रकाश कुशवाहा,अजित सिंह,सविता मौर्या, गीता देवी, शिल्पा सिंह एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सिसौरा मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने किया।