मायावती ने बोला हमला, कहा-सीएम की उम्मीदवारी से कुछ घंटे में ही पीछे हटी कांग्रेस

मायावती ने बोला हमला, कहा-सीएम की उम्मीदवारी से कुछ घंटे में ही पीछे हटी कांग्रेस

 मायावती ने कहा - यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि सीएम उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला| 


बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, फोटो:pnp
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला दिया। कहा- यूपी विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है। 

 उन्होंने आज ट्वीट करते हुए कहा कि मतदाताओं को चाहिए कि ऐसे में बेहतर होगा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करेंगे। उन्होंने सभी से एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट देने को कहा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे ट्विटर पर लिखा  है कि ' यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं।

 " ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।"

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।