कोलकाता में आरपीएफ की ड्यूटी में मृत सतीश चौहान को नम आंखों से लोंगों ने विदाई दी, कैलीघाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
वैन में रखे सतीश के पार्थिव शरीर को नमन करते लोग, फोटो-PNP |
सकलडीहा,चंदौली। तहसील क्षेत्र के रेवसां गांव निवासी सतीश चौहान की ड्यूटी पीरियड में हार्ट अटैक से मौके पर मौत हो गई। उनतालीस वर्षीय सतीश चौहान कोलकाता में आरपीएफ में तैनात था। देश के सिपाही की मौत के बाद उसका शव आने पर गांव घर में मातम छा गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। जिसे भी उसकी मौत की खबर लगी वह घर पर पहुंचा। मृत सतीश के परिजनों को सांत्वना देने के लिए नेताओं, समाजसेवी, पत्रकार व जन प्रतिनिधियों की भारी भीड़ जुट गई। सभी ने परिजनों को सांत्वना दिये और शव को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। देश के सिपाही सतीश का अंतिम संस्कार कैलीघाट पर किया गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव भूपेंद्र प्रताप सिंह, फोटो-PNP |
इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं हृदय से सतीश की मौत पर शोकमग्न अवस्था में शामिल हूं। मृतात्मा के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शांति की कामना करता हूं। ईश्वर इस भीषण दुख को परिजनों को सहन की शक्ति दे। शोक व्यक्त करने वालों में अन्य लोंगों में पूर्व प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू के भाई धीरेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, रंगनाथ सिंह, विवेक सिंह,विजय सिंह, राहुल सिंह, सतीश सिंह आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।