राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामराज्य की संकल्पना साकार करने को प्रतिबद्ध

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामराज्य की संकल्पना साकार करने को प्रतिबद्ध

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा की पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने के लिए वह प्रतिबंध हैं |


लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां हजरतगंज में स्थित प्रतिमा पर, वे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि 'रामराज्य' की  संकल्पना को साकार करने के लिए वह प्रतिबंध है।

 योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि- 'भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।  आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व  आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी 'रामराज' की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध  हैं।"

 योगी इस अवसर पर गांधीजी और स्वतंत्र आंदोलन के शहीदों की याद में आज शाम यहां स्थित गांधी भवन के सामने शहीदी स्मारक स्थल पर आयोजित दीपदान समारोह  में भी शिरकत करेंगे। सीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश की स्वतंत्रता आंदोलन में   शहीद हुए लोंगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गोमती नदी के तट पर दीपदान करेंगे।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।