आईटीआई की परीक्षा देने के लिए गाजीपुर जा रहे दो युवकों की बाइक एक ईंट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गई, घटना चौसा-बक्सर मार्ग पर कृतपुरा गांव के समीप हुई।
चौसा (बक्सर)। ITI की परीक्षा देने के लिए गाजीपुर जा रहे दो युवकों की बाइक एक ईंट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गई, घटना चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव के समीप हुई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों आपस में रिश्तेदार (जीजा और साला) हैं। दोनों अपने गांव से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जाने के लिए निकले थे तब यह हादसा हो गया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जिगना निवासी अरुण तिवारी (32 वर्ष) तथा सुरौन्धा निवासी अपने साले रोहित तिवारी (20 वर्ष) को बाइक पर बैठा आई.टी.आई. की परीक्षा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लेकर जा रहे थे।
इसी बीच कृतपुरा के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का पहिया चिपट गया और दोनों को गंभीर चोटें लगी। वही ट्रैक्टर दूसरे साइड में चाट के पास पहुंच गया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वहीं, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। इधर इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, जब तक पुलिस पहुंचती ट्रैक्टर चालक पुनः वापस आ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।