सकलडीहा कस्बा के अंबेडकर बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला। दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग लहुलूहान हो गए|
सांकेतिक फोटो: PNP |
● पुलिस की शिथिलता के कारण कस्बा में खूनी संघर्ष का दौर नहीं रूक रहा
चन्दौली, सकलडीहा। कोतवाली पुलिस की शिथिलता के कारण कस्बा में खूनी संघर्ष का दौर रूक नहीं रहा है। गुरूवार को दूसरे दिन कस्बा के आम्बेडकर बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला। इस दौरान दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग लहुलूहान होगये।
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। इसके बाद भी कस्बा प्रभारी थाने पर बैठकर कोरमपूर्ति करने में जुटे रहे। जबकि एक दिन पूर्व अंग्रेजी शराब दुकान के सामने दो पक्ष में मछली की खरीदारी को लेकर चाकूबाजी होगया था।
कस्बा के आम्बेडकर बस्ती में विरेन्द्र राम और महेन्द्र राम के बीच लम्बे समय से भूमि विवाद चल रहा है। कई बार आपस में मारपीट भी होगयी है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर सिर्फ कोरमपूर्ति कर लौट आ रही है। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद भी गुरूवार एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच उक्त भूमि पर आने जाने को लेकर विवाद होगया। देखते देखते दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के रूप में तब्दील होगया। एक पक्ष से 50 वर्षीय विरेन्द्र रामए 25 वर्षीय एम कुमारए 18 वर्षीय करनए20 वर्षीय गोलू व दूसरे पक्ष से 18 वर्षीय सुमनए 27 वर्षीय रवि और 45 वर्षीय महेन्द्र गंभीर रूप से घायल होगये। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी भर्ती कराया। लेकिन कस्बा प्रभारी मौके पर पहुंचने के बजाय थाने में बैठकर कोरमपूर्ति में जुटे रहे। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से तहरीर लेकर कार्रवाई की जायेगी।