अलीनगर थाना परिसर में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें कोविड-19 व आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।
सहयोग की जरूरत, अलीनगर थाना परिसर में बैठक आयोजित, Photo- PNP |
चंदौली। अलीनगर थाना परिसर में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें कोविड-19 व आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इसलिए सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही घरों से कम से कम आवश्यकतानुसार निकले ।अपनी सुरक्षा स्वयं करें। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ है । इसमें किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित ना करें।अगर इस तरह का कोई कार्यक्रम या अराजकता फैलाई जा रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने का काम करें। जनता ही हम लोगों के आख कान होती है ।
इनके सहयोग की जरूरत पड़ती है । जिससे क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखा जा सकता है। इसमें सभी लोगों को सहयोग करने की जरूरत है।इस मौके पर श्याम नारायण प्रधान,सेख कयामुद्दीन,वसीम अहम्मद, सरवर अली, निरंजन प्रधान ,गुड्डू कुमार, राजाराम सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Printपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।