Video Viral: जब बक्सर में वैक्सीन लेने गया छात्र कुर्सी छोड़ कर उठ खड़ा होता रहा

Video Viral: जब बक्सर में वैक्सीन लेने गया छात्र कुर्सी छोड़ कर उठ खड़ा होता रहा

बक्सर में कोरोना वायरस का वैक्सीन लगाते वक्त कृतपुरा उत्क्रमित विद्यालय का छात्र आलोक बार-बार कुर्सी से भागता रहा|

बक्सर। बिहार के बक्सर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वायरस का वैक्सीन लगाते वक्त कृतपुरा उत्क्रमित विद्यालय का छात्र आलोक बार-बार कुर्सी से भागता रहा और स्वास्थ्य कर्मियों उसे बार बार बैठ आते रहे|

 यह वीडियो को खूब वायरल हुआ। वैसे 3 जनवरी को पूरे बिहार सहित बक्सर में बच्चों को टीका लगाने के अभियान शुरू हो गया। जिनमें वर्ष 2007 तक के बच्चों ने अपना Cowin Portal पर रजिस्ट्रेशन कराए थे। कोरोना वैक्सीन लगने के दौरान जांच कुछ जगहों पर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। 

छात्र आलोक, फोटो-Pnp

वहीं कुछ को सुई डर भी सता रहा था, जिसे सुई लगने के डर से कुछ भागते लगते और कुछ रोने भी लगते थे। बक्सर जिले के कृतपुरा उत्क्रमित विद्यालय के छात्र आलोक का खूब वीडियो वायरल हुआ, जो चर्चा का विषय बना रहा।