UPDATE NEWS: सोनू पटेल उपजा के सकलडीहा तहसील अध्यक्ष निर्वाचित

UPDATE NEWS: सोनू पटेल उपजा के सकलडीहा तहसील अध्यक्ष निर्वाचित

 जनपद के धानापुर ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हुए चुनाव में सोनू पटेल को सकलडीहा तहसील का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

चुने जाने के बाद आभार व्यक्त करते हुए सोनू पटेल, फोटो-Pnp

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

चंदौली, सकलडीहा। गुरुवार को जनपद के धानापुर ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हुए चुनाव में सोनू उर्फ़ चंद्रजीत पटेल को सकलडीहा तहसील का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

 सकलडीहा तहसील अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार थे जिनमें-

1- चंद्रजीत पटेल सोनू को 29 मत (15 मतों के भारी अंतर से निर्वाचित घोषित) 
2 -इफ्तखारुल जलील अंसारी को 14 मत 
3 - दुर्गेश पांडेय को 6 मत

जबकि तहसील इकाई में कुल 52 सदस्यों के सापेक्ष 49 लोगों ने मतदान किया।

धानापुर ब्लॉक सभागार में आयोजित यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के सकलडीहा तहसील इकाई के अध्यक्ष पद पर सोनू उर्फ़ चंद्रजीत पटेल 15 मतों के अंतर से निर्वाचित घोषित किये गए।

नवनिर्वाचित सकलडीहा तहसील अध्यक्ष के साथ पत्रकार साथी, फोटो सेशन, रिपोर्ट-Pnp

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिलाध्यक्ष दीपक सिंह की उपस्थिति और निर्वाचन अधिकारी हरिओम आनंद के देख रेख में तहसील इकाई का चुनाव पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे से आरंभ हुआ। तहसील इकाई में कुल 52 सदस्यों के सापेक्ष 49 लोगों ने मतदान किया। सभी मत वैध रहे। 

शाम तीन बजे तक मतदान हुआ। मतगणना के उपरांत दुर्गेश पांडेय को 6 मत, इफ्तखारुल जलील अंसारी को 14 मत तथा चंद्रजीत पटेल सोनू को 29 मत मिले। निर्वाचन अधिकारी हरिओम आनंद ने चंद्रजीत पटेल को 15 मतों के भारी अंतर से निर्वाचित घोषित किया।

मतगणना के उपरांत निर्वाचन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत धानापुर ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी रामजी कुशवाहा ने सभी आगंतुक पत्रकारों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। 

नए सकलडीहा तहसील अध्यक्ष सोनू पटेल को बधाई देते उपजा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, फोटो-Pnp
 इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, न्याज अहमद खान, अरविंद पटवा, रविशंकर पांडेय, जमीर अहमद खान, प्रकाश सिंह, नीरज अग्रहरि, शंकर प्रसाद गुप्ता, अजय सिंह, श्रवण कुमार, बैरिस्टर यादव, कल्लू सिंह राही, अबुल कैश डब्बल, ज्ञानेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, उमेश मोदनवाल, अमित कुमार सिंह, आलोक पांडेय, मनोज यादव, रामू प्रसाद रस्तोगी, राजू खान, अरविंद सिंह आदि अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।