73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
चंदौली, सकलडीहा। 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। झंडा रोहण के बाद, कार्यालय से तिरँगा यात्रा,उप जिलाधिकारी आवास से ब्लाक, सघनक्षेत्र, अलीनगर मोड़,सरकारी हॉस्पीटल,सकलडीहा बाजार से थाना,कचहरी से होते हुए पुन्ह कार्यालय पर पहुंच गई ।
जगह- जगह खड़े होकर यात्रा का नागरिकों ने किया स्वागत
तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाजार और राह चलते राहगीरों में जोश भर दिया। बाजार में भारतमाता की जय, वंदे मातरम, 26 जनवरी अमर रहे,अमर शहीद अमर रहें जैसे उद्घोष से बाजार गूंज उठा। पूरा सकलडीहा बाजार तिरँगामय हो गया। यात्रा के साथ लोगों का काफिला बढ़ता ही चला गया।।इस पहल की लोगों ने काफी सराह की ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष प्रेम नारायण मौर्य, मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी,जिला अध्यक्ष सतीश चौहान, युवा जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी, सकलडीहा तहसील अध्यक्ष रामअवतार सिंह, सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव, धानापुर ब्लाक अध्यक्ष मार्कण्डे यादव ने अपने-अपने विचार ब्यक्त किये। सभी ने देश प्रेम बनाये रखने और भाई चारे के लिए जनता से अपील की। इस मौके पर प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि किसानों की समस्या के लिए संगठन हमेशा तत्पर है। किसानों के संघर्ष के लिए संगठन हमेशा आगे रहेगा। बाद में लोगों को मिष्ठान वितरण कर सभा का समापन किया गया।