विजय कुमार विश्वकर्मा उपजा चकिया के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

विजय कुमार विश्वकर्मा उपजा चकिया के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

उपजा चकिया तहसील इकाई का विजय कुमार विश्वकर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया| 
विजय उपजा चकिया के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, फोटो-Pnp

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

चंदौली। चकिया स्थित लक्ष्मी पैलेस के सभागार में शुक्रवार को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के चकिया तहसील इकाई की निर्वाचन बैठक दोपहर 12 बजे से हुई। जिसमें सभी 22 पुराने और 3 नए सहित कुल 25 सदस्य उपस्थित रहे।

 सर्व सम्मति से विजय कुमार विश्वकर्मा को चकिया तहसील इकाई का अध्यक्ष चुना गया।उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी न्याज अहमद खां ने श्री विजय के निर्वाचित होने की घोषणा किया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

नगर स्थित लक्ष्मी पैलैस लान के सभागर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को उपजा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव एवं जिलाध्यक्ष दीपक सिंह की उपस्थिति और निर्वाचन अधिकारी न्याज अहमद खान के देख रेख में तहसील इकाई का चुनाव दोपहर 12 बजे से आरंभ हुआ। तहसील इकाई में कुल 22 सदस्य उपस्थित रहे। तीन नए पत्रकार उपजा की सदस्यता ग्रहण किये। 

Also Read: 

 UPDATE NEWS: सोनू पटेल उपजा के सकलडीहा तहसील अध्यक्ष निर्वाचित

विजय उपजा चकिया के निर्विरोध बनें अध्यक्ष, केशरी ने नौगढ़ की संभाली प्रेसिडेंट की कुर्सी

इस बीच सभी सदस्यों में लोकेश पांडेय ने विजय विश्वकर्मा के नाम का प्रस्ताव किया। जिसपर प्रेम शंकर त्रिपाठी ने अनुमोदन किया। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से इसका समर्थन कर विजय विश्वकर्मा को अध्यक्ष चुन लिया। जिसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी ने उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर शीतला प्रसाद राय, जिला महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, अशोक द्विवेदी, मोहन पांडेय, दीपनारायण यादव, वैभव मिश्रा, गोविंद केशरी, राकेश केसरी आदि अन्य उपस्थित रहे। चुनाव का संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया।

बृजेश केशरी उपजा नौगढ़ के अध्यक्ष चुने गए

 यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के तहसील इकाई नौगढ़ के अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को बृजेश कुमार केशरी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सिंह ने उन्हें निर्वाचित घोषित किया। औऱ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।