... किसी भी कार्यालय या कार्यक्रम में देखा जाएं तो 99% मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी व कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही पाए जाते हैं।

MP छेदी पासवान बगैरह बिना मास्क के एक कार्यक्रम में, फ़ोटो -Pnp
रिपोर्ट व फोटो: कुमार चंद्रभूषण मिश्र
कैमूर, कुदरा। जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है।
आप ने यह पढ़ा नहीं 👉पीएम मोदी कोविड की स्थिति की आज शाम करेंगे समीक्षा
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बातचीत करती हुई, नहीं पहना मास्क, फ़ोटो-PNP |
जिसमें मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना का भी प्रावधान है। जबकि किसी भी कार्यालय या कार्यक्रम में देखा जाए तो 99% मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी व कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही पाए जाते हैं। जबकि उन्ही मंत्री पदाधिकारियों के आदेश व नेतृत्व में सड़क पर जहां-तहां टीम बनाकर मास्क ना पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाता है। आलम यह है कि कहीं-कहीं तो रसीद भी थमा दी जाती है। कहीं यह कमाई का धंधा बन जाता है, बहुत ही गंभीर विषय है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुदरा, कोई डर नहीं. बिना मास्क के, फोटो- PNP |
क्या ऐसा कानून सिर्फ गरीब, मजदूरों के लिए ही है? क्या पदाधिकारियों के लिए नहीं है। यह सवाल जनता उठा रही है, आखिर इन पर कारवाई कब होगी ?