बिहार में नालंदा व छपरा के बाद अब बक्सर में छब्बीस जनवरी का जश्न मनाने में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई।
अभी बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या, बिहार में फिर जहरीली शराब से मौत का मामला छाया
बक्सर। बिहार में नालंदा व छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मामला ठंडा भी नही हुआ कि अब बक्सर में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आया। छब्बीस जनवरी का जश्न मनाने में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। वही तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात देशी शराब की पार्टी कर जश्न मना रहे है। जिसमे मुरार के मरने वालों में आनंद सिंह पिता राज नारायण सिंह, मिंकू सिंह पिता गोपाल सिंह, शिव मोहन यादव पिता यदू यादव, भिरूग सिंह (शिक्षक) पिता कामेश्वर सिंह और शीकू मुसहर की मौत हो गई है। छठे मृतक की पहचान डुमरांव थाना के करुअज गांव निवासी रंजन राम पिता जवाहर राम के रूप में की गई है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने का अनुमान है।
जबकि शिक्षक भिरूग सिंह के भाई बंटी सिंह, मुन्ना चौधरी व संजय चौधरी जीवन और मौत से जूझ रहे है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी की देर शाम को यह सभी लोग देशी शराब पीकर जश्न मना रहे थे। बताया जाता है कि पार्टी करने के लिए मृतक मिंकू ही कहीं से होमियोपैथिक कोई दवा मिलकर तैयार की गई शराब लेकर आया था। देर रात करीब 12 बजे पार्टी के दौरान ही अचानक आनंद सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी और इन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कुछ ही देर के बाद दम तोड़ दिए। इसके बाद शराब पार्टी में शामिल अन्य सभी लोगों की स्थिति खराब होने लगी और एक के बाद एक अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि अभी तीन लोगों की हालत बेहद चिंताजनक बनी है। डुमरांव एएसपी श्रीराज ने बताया कि वे रात से ही स्थिति सँभालने में लगे हुए हैं ।
Also Read-
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।