पटना-पीडीडीयू जंक्शन के बीच 150 किमी की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेनें

पटना-पीडीडीयू जंक्शन के बीच 150 किमी की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेनें

पटना-डीडीयू स्टेशनों के बीच अब ट्रेनों की गति में परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा। रेल पटरियों के मरम्मत के कार्य तेजी से हो रहे है। अब ट्रेनें 150 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी | 

ट्रैक के मरम्मत व पुराने स्लीपरों को बदलने का काम चल रहा

बक्सर। पटना व डीडीयू के बीच कई जगह ट्रेन चालकों को ट्रेनों के स्पीड में परिवर्तन करना पड़ता था, वजह ट्रैक के मरम्मत व पुराने स्लीपरों को बदलने का काम चल रहा था। लेकिन, बहुत जल्द अब पटना-डीडीयू स्टेशनों के बीच अब ट्रेनों की गति में परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा। अब इस रूट पर 150 किलोमीटर की स्पीड में ट्रेनें दौड़ने लगेगी। इन स्टेशनों के बीच तेजी से ट्रैकों की मरम्मत व स्लीपरों का बदलने का कार्य चल रहा है, जिससे ट्रैकों पर ट्रेनों को ब्लॉक लगाकर कार्य किये जा रहे हैं । 

कई दिनों से चौसा में अप-डाउन ट्रैक पर छोटे-छोटे ब्लॉक लगाए गए। मगर बुधवार को दिल्ली-हावड़ा रुट पर चौसा में मेगा ब्लॉक लगाया गया। जहा छ: घण्टे से डाउन की ट्रेनों का परिचालन बन्द रहा तो दूसरी ओर बक्सर-कोचस मार्ग पर स्थित 78 ए गेट बंद रहने से सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का यातायात भी ठप रहा।

 रेलवे विभाग के पीडब्ल्यूआई के कर्मियों ने बताया कि मेगा ब्लॉक लगाए जाने की सूचना 78-ए गेट के बेरियर पर चस्पा दी गई थी। वहीं विधि-व्यवस्था को लेकर सम्बंधित स्थानीय थाने से लेकर रेल थाना तक पत्र प्रेषित किया गया था। वही छोटे वाहन व यात्री वाहनों के लिए स्टेशन के समीप 77 बी गेट को खोला गया था।

मेगा ब्लाक रहने के कारण कई मेल -एक्सप्रेस ट्रेन के आवागमन बाधित रही, जिससे कई ट्रेनें पीछे के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही, जिससे यात्री भी परेशान रहे। इनमे पैसेंजर ट्रेन के यात्री ट्रेनों को लेट से चलने के कारण यात्रा स्थगित कर लिए। स्टेश मास्टर ने बताया कि मेगा ब्लॉक से 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस निर्धारित समय से 1 घण्टे 32 मिनट, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 1 घण्टे 19 मिनट वही 03289 वाराणसी पटना पैसेंजर ट्रेन भी लेट से चल रही थी।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।