Dildarnagar Railway Station पर 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ बिहार का तस्कर धराया

Dildarnagar Railway Station पर 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ बिहार का तस्कर धराया

 जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दिलदारनगर स्टेशन पर बक्सर निवासी शशिकांत उर्फ राकेश यादव को अवैध 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा |

Dildarnagar Railway Station पर 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ बिहार का तस्कर धराया 

👉पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें


गाजीपुर, दिलदारनगर। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात 10:15 बजे दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर से बिहार बक्सर के मुफस्सिल थाना के कृतपुरा पोखरहवा वार्ड 13 शशिकांत उर्फ राकेश यादव को अवैध 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया।

जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपया है।पूछताछ के बाद जीआरपी ने रविवार को डीडीयू न्यायालय भेजा वहां से वह जेल चला गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि आरपीएफ निरीक्षक बालगंगाधर के साथ संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

टीम प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर पहुंची थी कि एक युवक पिट्ठू बैग लेकर खड़ा था।संदेह होने पर जब युवक को बुलाया गया तो वह भागने लगा तो जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।चौकी लाकर तलाशी लिया गया तो बैग से अवैध 5 किलो 590 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ।टीम में आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र व प्रमोद थे।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।