शिक्षा की रफ्तार को बढ़ाने के लिए विद्यालय को ही 'Education Express Train' का रूप दे दिया गया। इसके बाद से स्कूल चलो अभियान का तरीका ही बदल गया |
एजुकेशन एक्सप्रेस ट्रेन बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार |
● टीचर व एनजीओ की सोच ने बदल दिया स्कूल चलो अभियान का तरीका
● विद्यालय को देखने के लिए हर रोज हजारों की उमड़ रही भीड़
● हर कोई बच्चा उस विद्यालय की ओर खिंचा चला आता है
चन्दौली। एक प्राथमिक विद्यालय के टीचर व एनजीओ की सोच ने शिक्षा जगत में हलचल पैदा कर दी है। शिक्षा की रफ्तार को बढ़ाने के लिए विद्यालय को ही एजुकेशन एक्सप्रेस ट्रेन के रूप दे दिया गया।
विद्यालय के कमरे ट्रेन के डिब्बे की तरह, फोटो-PNP |
इसके बाद से स्कूल चलो अभियान का तरीका ही बदल गया है। इस विद्यालय को देखने के लिए हर रोज हजारों की भीड़ उमड़ रही है और लोग उसकी सेल्फी ले रहे हैं। बताते हैं कि जब से विद्यालय को एजुकेशन एक्सप्रेस ट्रेन का रूप दिया गया है तब से हर कोई उस विद्यालय की ओर खिंचा चला आता है।
इस विद्यालय के बच्चे भी काफी मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस विद्यालय को एजुकेशन एक्सप्रेस बनाने की डिजाइन पूर्वांचल के प्रतापगढ़ के एक युवक ने तैयार की है। हर कमरा एजुकेशन एक्सप्रेस ट्रेन जैसा दिखने वाला यह स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार है, जो चन्दौली जनपद के सकलडीहा विकास खंड में स्थित है।
कमरे बनें बोगी जैसा, फोटो-PNP |
एजुकेशन एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में दिखने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार के सहायक अध्यापक अरुण रत्नाकर कहते हैं कि यह बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि सोनाटा प्राइवेट लिमिटेड के डॉक्टर अनूप कुमार सिंह ने विद्यालय को गोद लिया है। जिसके बाद विद्यालय नई डिजाइन में रंग रोगन करने के लिए यूपी के प्रतापगढ़ के शुभम आर्ट ग्रुप द्वारा विद्यालय के कमरों को एक्सप्रेस ट्रेन की शक्ल दी है।आज इस विद्यालय को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अरुण रत्नाकर |
यहां के प्रधानाध्यापक जमील अहमद, धर्मराज प्रसाद, ज्योति भारद्वाज, सतीश कुमार, सुरेश कुमर, मृत्यंजय, जय शंकर सिंह, राहुल और सोनाटा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनूप कुमार सिंह के प्रयासों की काफी सराहना हो रही है।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।